उचित समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी
नीमकाथाना-निकटवृति ग्राम खोरा में गैरकानूनी रूप से ब्लास्टिंग करने व ओवरलोड वाहन संचालनों पर अंकुश लगाने को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भूदोली के निकट ग्राम खोरा में करीब 18 लीज हैं। लीजों के समीप आबादी क्षेत्र हैं। जहां लोग मकान बनाकर निवास कर रहे हैं। लेकिन भारी ब्लास्टिंग होने के कारण से मकानों में दरारें आ रही हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता हैं।
|
ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण |
लीजों से उड़ने वाली धूल मिट्टी से कृषि भूमि चैपट के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं। पूर्व में भी कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत करवा दिया गया लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नहीं हो रही। जिससे लीज धारकों के हौंसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। वहीं ओवरलोड़ वाहन जहां से गुजरते हैं वहीं सरकारी स्कूल व मुख्य स्टेंड आता हैं। अधिक भार लेकर जाने से सड़कों पर पत्थर गिर जाते हैं जिससे कई बार दुर्घटनाऐं घटित हो चुकी हैं। ज्ञापन में मांग की है कि भारी ब्लास्ंिटंग व ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाई जावें। नहीं मजबूरन होकर उग्र आंदोलन किया जावेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान युवा शिवसेना जिला प्रमुख रोहिताश खोरा, सचिव कृष्ण सैनी, देवेन्द्र सैनी, रामसिंह, रामलाल, पोकरमल, सुशील सहित कई लोग मौजूद रहे।