नीमकाथाना/पाटन-- पाटन ईलाके मे देर रात को एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई। हत्यारो ने शव को उसी की डीआई गाडी मे डालकर हसामपुर गांव के बस स्टैण्ड के समीप बीच सडक पर खडा कर फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार राजू रेला पाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर है ।
हसामपुर स्टैंड पर मौके पर मौजूद भीड़ |
देर रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर शव को उसी की डीआई गाडी मे डालकर मौके से फरार हो गये। सुबह लोगो को हत्या की जानकारी मिलने पर पाटन पुलिस की सूचना दी। हत्या की सूचना से गाँव मे सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस ने पहॅुच कर शव को अपने कब्जे मे ले लिया।
मौके पर एएसपी व भारी पुलिस तैनात। |
इस दौरान सूचना पर नीमकाथाना एएसपी दिनेश अग्रवाल भी पहुँचे। लोगों की भीड़ देख पुलिस अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात किया। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पाटन पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शरीर पर चोट के निशान भी है। हत्या के कारणो को अभी तक कोई पता नही चला है। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।