जलसेवा शिविर हुआ सम्पन, 45 स्काउट सहित कई लोगों का हुआ सम्मान
नीमकाथाना--राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड नीमकाथाना के तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर का समापन हुआ। जिसमे जल सेवा कर रहे सभी स्काउट को सम्मानित किया गया। यह सेवा रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर 51 दिन चली। जिसमे यात्रियो को पानी, शरबत आदि पिलाया गया। खास बात यह रही है कि यह जल सेवा निरंतर 18 सालो से चल रही है।
इस जल सेवा के लिए महावीर प्रसाद शर्मा व ओमनारायण जांगिड़ ने ठन्डे पानी के लिये रोजाना 6 से 7 बर्फ की सिली निशुल्क उपलब्ध करवाकर सहयोग किया। साथ ही धर्मपाल कुमावत ने जल सेवा मे सेवा दे रहे स्काउट सेवको को टीशर्ट वितरीत की एवं हसनाला में स्काउट हर्ट बनाने के लिये रुपये 1.1 लाख राशी की घोषणा की। समापन के दौरान मुख्य अतिथि ब्लोक शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश टेलर, जल सेवा प्रभारी गिरधारी लाल डान्वर, लालचन्द सोनी, सचिव छेलबिहारी जाखड, ADC दामोदर प्रसाद टेलर व स्काउटर अजय भारद्वाज, जगदीश प्रसाद शर्मा, राधेश्याम शर्मा, विजय कृष्णीया, शम्भूदयाल सैनी, सुवालाल, रोवर सुनील वर्मा सहित 45 स्काउट मोजुद रहे।