गणेश्वर (उमेश शर्मा)- कोटा में आयोजित कुश्ती राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गणेश्वर की निशा सैनी ने नेशनल मैडल जीता है यह पदक राजस्थान में मात्र दो पहलवानो ने ही प्रांप्त किया है जो कि एक लड़की निशा सैनी गणेश्वर निवासी ने मैडल प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है निशा सैनी के गणेश्वर आगमन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुंख्य मार्गो से विजयी जुलूस निकाला गया व उसका जोरदार माला पहनाकर स्वागत किया गया अगली प्रतियोगिता चीन में आयोजित होगी जिसकी तैयारीया चल रही है इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान उदयपुरवाटी मदनलाल भावरिया अर्जुन पुरस्कार विजेता राजेश सिंह कोच अनिल सिंह पहलवान सुरेश पहलवान विजय श्योराम शर्मा शीशराम गुर्जर सहित गांव के अन्य भामाशाहओ ने पहलवान निशा का भव्य स्वागत किया गया।गणेश्वर की लाडली ने जीता नेशनल मैडल निकाला विजयी जुलूस
June 24, 2019