नीमकाथाना/गणेश्वर- गालव कुण्ड में डूबने से अधेड़ की मौत। देर रात को डूबने से हुई मौत। सुबह स्नान करने आये लोगो ने देखा। ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना दी। मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंड से निकाला बाहर।
|
गणेश्वर में मौके पर जांच करती सदर पुलिस व मौजूद भीड़ |
मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ हुई जमा। मृतक की शिनाख्त खण्डेला निवासी श्रीराम के रूप में हुई। गणेश्वर अपनी बहिन के किसी कार्यक्रम में आया था मृतक। बहिन ने जताई हत्या की आंशका। शव को राजकीय कपिल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद होगा शव का पोस्टमार्टम। पुलिस मामले की जांच में जुटी।