नीमकाथाना- कपिल अस्पताल में शाम मरीजो ने हंगामा कर दिया। मरीजों का आरोप था कि अस्पताल में डॉक्टर सीट पर नही है बाद जब डॉक्टर सीट पर आए तो डॉक्टर से पूछा गया तो धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता की। वही डॉक्टर का कहना था कि मरीजो को देखकर वार्ड में मरीजों को देखने के लिए गया था।
|
मरीजों से समझाइश करते विधायक |
मामले को लेकर अस्पताल में मरीजो की भीड़ जमा हो गई। मरीज ने मामले की जानकारी विधायक सुरेश मोदी को दी। मोदी ने अस्पताल में पहुचकर मामले की जानकारी ली और डॉक्टर को कहा कि किसी भी मरीज के साथ अभद्रता नही कर मरीजो के साथ अच्छे से व्यवहार करें। विधायक के समझाइस के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान कपिल अस्पताल में लोगो की भीड़ जमा हो गई।