42 डिग्री पारे में उमड़ा आस्था का सैलाब
गणेश्वर-गालव गंगा तीर्थ धाम पर सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओ ने पवित्र जल में डुबकी लगाई। सोमवती अमावस्या पर सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु तीर्थ धाम पर उमड़ने ने लग गए थे धीरे धीरे भीड़ परवान पर चढ़ गई। गालव गंगा तीर्थ धाम के गर्म जलधारा के बीच करीब 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया।
श्रद्धालुओं ने खूब दान पुण्य भी किया श्रद्धा का हुजूम इतना था कि था कि तेज गर्मी 42 डिग्री पारे में भी तीर्थधाम के गर्म जलधारा गर्म जलधारा में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। महिलाओं की स्नान करने के लिए लंबी लंबी कतारें देखने को मिली मन्दिरो में भी खूब भीड़ देखने को मिली ग्रामीणों ने भीड़ ज्यादा हो जाने के कारण तीर्थ धाम पर व्यवस्था में भागिरदारी निभाईं।
गणेश्वर में सोमवती अमावस्या पर स्नान करते श्रदालु। |