पाटन-ग्राम पंचायत राजपुरा धान्धेला के राजस्व ग्राम बेंवा निवासी श्री राम गुर्जर पुत्र हीरालाल ने 15 जुलाई 2018 से धान्धेला से भांडाला ग्रेवल सड़क पर जो सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नरेगा से करवाई गई थी उसमें सात मस्टरोल भरने के बावजूद भी विभाग द्वारा उसको भुगतान नहीं किया गया।
पीड़ित श्रीराम गुर्जर |
जिसपर श्रीराम गुर्जर ग्राम पंचायत पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत समिति के बाबूओं से कई बार मिल भी चुका है परंतु ना तो बाबू संतुष्ट जवाब दे पा रहे हैं तथा नहीं नरेगा प्रभारियों द्वारा कोई संतुष्ट जवाब दिया जा रहा है। एक साल बीत जाने के बावजूद भी श्रीराम को नरेगा की मजदूरी नहीं मिली है। जिसको लेकर काफी परेशान है। गरीब, अहसहाय श्रीराम का कहना है गरीब की फरियाद सुनने वाला कोई नंही है इस प्रकरण को न्यायालय में लेकर जाऊंगा ताकि और कोई गरीब परेशान नंही हो।