समिति का 13वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा
नीमकाथाना- अंडरपास संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन 13वें दिन भी जारी रहा। अनशन पर रावतसिंह राणा, पवन टेलर, राजेश कुमावत, कैलाश शर्मा, घनश्याम जांगिड़ बैठकर सद्बुद्वि यज्ञ कर आहुतिया डाली। संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि डबल अंडरपास चालू करवाने व सर्किल बनाने को लेकर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव को साथ लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन सौपेगें। ज्ञापन देने में प्रतिनिधि मंडल में कैप्टन बलदेव सिंह, धुड़ाराम यादव, सुबेदार पूरण सिंह, जुगलकिशोर, संतोष जांगिड़ शामिल रहेगें। समिति के लोग स्कूलों के संचालकों से मिलकर विद्यार्थियों को रावतसिंह राणा के नेतृत्व में धरने में शामिल करेगें।
वहीं सुबेदार पूरण सिंह 70 गांव जो अंडरपास के प्रभावित हुए हैं उनसे मिलकर डबल अंडरपास चालू करवाने के लिए संघर्ष को तेज करने के लिए आग्रह करेगें। वहीं पूर्व नपा उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया धरना स्थल पहॅुचकर समिति को पूर्ण समर्थन दिया। कहा कि समिति की तीनों मांगें उचित हैं ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्किल बनाने में अगर मेरा मकान बीच में आता है तो मैं स्वयं तोड़कर सर्किल बनाने में सहयोग करूंगा। इस दौरान अशोक अग्रवाल, धुड़ाराम मिठारवाल, महादेव सिंह, प्रताप सिंह, घासीराम यादव, क्रांतिकारी जेपी यादव, हरिशंकर, बनवारीलाल सहित अनेक लोग शामिल रहे।