नीमकाथाना- शहर मे स्थित वीर तेजाजी जाट छात्रावास में मंगलवार को माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले पर्वतरोही रामसिंह कस्वा का स्वागत किया गया। कस्वा का शहर के प्रतिष्ठ नागरिकों द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। सर्व समाज के लोगों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
रामसिंह कस्वा का स्वागत किया गया |
कार्यक्रम के बाद छात्रावास से डीजे के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए विजय यात्रा शहीद स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित करके सिरोही पृथ्वीराज महाराज के मंदिर से होते हुए उनके घर पहुंची। जानकारी के अनुसार ग्राम सिरोही के रामसिंह कस्वा एक किसान पुत्र है जिनके 6 बहिन व 3 भाई है। इनके परिवार में छोटा भाई आर्मी में है। कस्वा के दो पुत्र हैं इनके प्रेरणास्रोत इनके जीजाजी स्वर्गीय सूबेदार मेजर बीरबल सिंह थे। उन्होंने 1996 में नोकायान एशिया देशों में रजत पदक जीता था। ढाणी कालाखेत में 27 कर्मी व समाजसेवी जे पी कस्वा है। इनके परिवार के जल सेना, थल सेना सहित पुलिस में तैनात होकर देश की सेवा कर रहे हैं। इस दौरान जाट छात्रावास अध्यक्ष हरिसिंह गोड़ावास, डॉ रणजीत जाखड़, यादराम जाखड़, देशराज जाखड़, राजेश मीणा, कपिल देव,राजपाल डोई, एडवोकेट मनीराम जाखड़, दल्ला राम चौधरी, शहीद वीरांगना कविता रानी सहित सर्व समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।