नीमकाथाना-ग्राम नाथा की नांगल में अलीगढ़ में तीन साल की मासूम ट्विंकल शर्मा की बर्बरता से की गयी हत्या के विरोध में शोक सभा आयोजित की गई।
नाथा कि नांगल में शोक सभा आयोजित |
जिसमें गाँव के वरिष्ठ नागरिक सागरमल शर्मा, पीटीआई सांवलराम, जितेन्द्र यादव, कैलाश अग्रवाल, छोटूराम पंचायत समिति अध्यक्ष व समस्त नवयुवक मंडल नाथा की नांगल शामिल हुये। गांव के वरिष्ठ लोगो ने कहा कि ऐसी घटनाओं में अगर निचले स्तर पर सुधार होगा तभी इन पर रोक संभव है।