अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा
पाटन--पाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा राजू रैला हत्या काण्ड का आज नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक दिनेश अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि पाटन थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार भडाणा ने इस प्रकरण में नामजद 6 आरोपियो व अन्य मै से तीन मुख्य आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियो की तलाश जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने प्रेस काॅफ्रेस में बताया कि राजू रैला पाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है तथा 28 मई को जेल से बाहर आते ही बजरंग उर्फ भज्या निवासी रैया का बास से मारपीट की तथा 3 जून को राकेश बोपिया के साथ मारपीट की। जिसका मुकदमा पाटन थाने में दर्ज है। इस पर राकेश बोपिया व बजरंग उर्फ भज्या के लोगो में राजू रैला के प्रति बदले की भावना पैदा हो गई । 14 जून को दोनो ग्रुप के लोगो ने प्लान बनाकर उसकी लोकेशन ट्रेस के लिए रवि स्वामी निवासी नीमकाथाना को लगाया । दोनो ग्रुप के लोग 14 जून को नीमकाथाना में रोहिताश बोपिया के मकान पर रूके रहे । रवि स्वामी ने राजू रैला की लोकेशन का पता लगाया तो पाया गया कि राजू रैला नीमकाथाना में ही है। शाम को रवि को पता चला कि राजू रैला व उसकी प्रेमिका कमला अपने दोस्त व उसकी प्रेमिका के साथ गांवडी की तरफ गया है । ये लोग डीआई गाडी व बोलेरो गाडी लेकर गांवडी की तरफ चले गये जहां गणेश्वर में इन लोगो को राजू रैला नजर आ गया ।
राजू रैला के तीन आरोपी गिरफ्तार |