नीमकाथाना-वन क्षेत्र में ग्राम पंचायत चीपलाटा से अवैध रूप से खनन करके ले जा रहे टैक्ट्रर ट्राली को वन विभाग ने जब्त किया। आरोपी बद्री गुर्जर पुत्र नाथूराम गुर्जर निभाक की ढाणी को गिरफ्तार कर विभागीय एफआईआर दर्ज की।
टेक्ट्रर ट्राली सहित चालक गिरफ्तार |
वन अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि वन क्षेत्र चीपलाटा से टैक्ट्रर ट्राली में अवैध रूप से खनन करके ले जा रहा था। सूचना पर फोरेस्टर रविसिंह भाटी, वनपाल लीलाधर, सहायक वनपाल महावीर गुर्जर, महेन्द्र गढ़वाल, बद्री सैनी ने कार्यवाही को अंजाम दिया। जिसपर विभागीय एफआईआर दर्ज की गई हैं।