नीमकाथाना-जीण माता जन कल्याण समिति बत्तीसी संघ की रविवार को आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जीण माता मंदिर में तिबारा निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष प्रहलाद मीणा ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व बत्तीसी संघ के गांव बाघोली में करीब 100 वर्षो से भी अधिक पुराने पूर्वजों के समय के बने तिबारों को मंदिर ट्रस्ट द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के तुड़वाकर क्षतिग्रस्त कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना प्रशासन, वन विभाग एवं ग्राम पंचायत को ी जाकर तिबारे के पुर्ननिर्माण की स्वीकृति चाही गई परंतु मंदिर ट्रस्ट पुजारियों द्वारा ट्रस्ट के नाम पर पुननिर्माण कार्य शुरू नहीं करने दिया गया। बत्तीसी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य तीन बार जीण धाम में विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं तथा धरना प्रदर्शन भी किया गया। लेकिन प्रशासन ने झूठे आश्वासन देकर मामले को रोके रखा। सभा में सभी सदस्यों ने सहमति करते हुए जीण माता गौरियां में 12 जून को भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया गया हैं।
जीण धाम में तिबारा निर्माण को लेकर नहीं बनी सहमति, बत्तीसी संघ ने आंदोलन करने का निर्णय लिया
June 02, 2019