नीमकाथाना-राजस्थान आईटीआई स्किल ओलिंपियाड 2019 में अरावली आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के नो प्रशिक्षु व फिटर ट्रेड के पांच प्रशिक्षुओं का चयन हुआ। जिनकी स्किल प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीकर में किया गया।
जिसमें कुलदीप सिंह ट्रेड फिटर से प्रथम स्थान ममता सैनी ट्रेड इलेक्ट्रीशियन से द्वितीय स्थान तथा दीपक जांगिड ट्रेड इलेक्ट्रीशियन से तृतीय स्थान जिला स्तर पर प्राप्त किया। जिनके प्रमाण पत्र व पारितोशिक वितरण समारोह अरावली आईटीआई के प्रांगण में मनाया गया। जिसमें प्राचार्य विनोद कृष्णिया ने बताया कि राजस्थान में इस प्रकार के स्किल ओलिंपियाड का प्रथम आयोजन हुआ है। जिसमें संस्थान के प्रशिक्षुओं ने भाग लेकर सीकर जिले में उच्चतम स्थान प्राप्त किया। संस्थान निदेशक सुरेश रोहिलाण ने सभी प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। तथा स्टाफ के प्रयासों की प्रंशसा की।