नीमकाथाना- स्काउट ने पर्यावरण दिवस के द्वितीय पखवाड़े में पक्षियों के लिये परिंडे लगाये। वही पर्यावरण दिवस पर लगाये गए पेडों की देखभाल की।
साथ ही संकल्प लिया की पर्यावरण सरंक्षण के प्रति नीमकाथानावासियो को जागरूक करंगे। एवं स्कूल में 10 पौधे भी लगाये। स्काउटर अजय भारद्वाज, सुमित स्वामी, विशाल स्वामी, सुनील वर्मा व हिमांशु सहित कई स्काउट मौजूद रहे।पक्षियों के लिए परिंडे लगाए
June 27, 2019