नीमकाथाना-राजस्थान बोर्ड अजमेर द्वारा दसवीं का परिणाम जारी हुआ। शहर में स्थित मयूर शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के बच्चों ने शानदार परिणाम देकर नाम रोशन किया। रोहित 94.17 प्रतिशत, प्रियंका लांबा 92.67 प्रतिशत, दीपक यादव 90. 83, प्रियांशु यादव 89 प्रतिशत व राहुल यादव 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया। बेहतर परिणाम प्राप्त अपना परचम लहराया हैं। संस्था प्रधान एमसी मुवाल ने सभी बच्चों एवं अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी।
मयूर स्कूल ने बाजी मारी
June 03, 2019