नीमकाथाना-निकटवृति ग्राम दयाल का नांगल के रतननगर में आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए बताया कि रतननगर से दयाल का नांगल की और जाने वाले बीस फुट चैडा रास्ता करीब सौ वर्ष से संचालित हैं पूर्व में इसी रास्ते पर बिना किसी बाधा के छोटे बड़े वाहन एवे कृषक पैदावार लाते ले जाते हैं।
काश्तकार कृषि यंत्र इसी रास्ते से खेतों में ले जाकर कृषि कार्य कर रहे थे। लेकिन रामजीलाल पुत्र नारायण, निरंजन पुत्र शंकरलाल एंव सरदारा पुत्र बलराम सैनी द्वारा उक्त रास्ते पर दो माह पूर्व पत्थर व छड़ी डालकर रास्ते को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जिससे आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में ज्ञापन में मांग की हैं कि जल्द से जल्द उक्त रास्ते को खुलवाया जावें अन्यथा आंदोलन किया जावेगा। इस दौरान एडवोकेट मन्नीराम जाखड़, ताराचंद, जमनादेवी, हरिराम, भूपसिंह, रमेश सैनी, अंची देवी, संतीदेवी, रेवती देवी व शांति देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
काश्तकार कृषि यंत्र इसी रास्ते से खेतों में ले जाकर कृषि कार्य कर रहे थे। लेकिन रामजीलाल पुत्र नारायण, निरंजन पुत्र शंकरलाल एंव सरदारा पुत्र बलराम सैनी द्वारा उक्त रास्ते पर दो माह पूर्व पत्थर व छड़ी डालकर रास्ते को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जिससे आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में ज्ञापन में मांग की हैं कि जल्द से जल्द उक्त रास्ते को खुलवाया जावें अन्यथा आंदोलन किया जावेगा। इस दौरान एडवोकेट मन्नीराम जाखड़, ताराचंद, जमनादेवी, हरिराम, भूपसिंह, रमेश सैनी, अंची देवी, संतीदेवी, रेवती देवी व शांति देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।