नीमकाथाना- नीमकाथाना में विश्व योग दिवस पर गजानंद मोदी विद्यालय के प्रांगण में ब्लाॅक स्तरीय योगाभ्यास करवाया गया। जिसमें ब्लाॅक के विभिन्न अधिकारियों ने योग किया। ब्लाॅक आयुर्वेद अधिकारी एवं योग पर्यवेक्षक डाॅ. प्रदीप शर्मा, ब्लाॅक योग नोडल अधिकारी डाॅ. प्रमोद शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अंजू शर्मा आदि मौजूद रहे।
वहीं एसएनकेपी महाविद्यालय के सामने नेशनल ताइक्वांडों एकेडमी संचालक कृष्ण कुमार सैनी व कोच देवेन्द्र सैनी ने बच्चों को योग करवाया। निकटवृति गांव करणपुरा में प्रधानाध्यापक ओमनारायण मीणा के नेतृत्व में योग की क्रियाएं करवाई गई। फाटक नम्बर 76 पर अंडरपास चालू कराओं संघर्ष समिति ने भी विश्व योग दिवस मनाया।
वहीं एसएनकेपी महाविद्यालय के सामने नेशनल ताइक्वांडों एकेडमी संचालक कृष्ण कुमार सैनी व कोच देवेन्द्र सैनी ने बच्चों को योग करवाया। निकटवृति गांव करणपुरा में प्रधानाध्यापक ओमनारायण मीणा के नेतृत्व में योग की क्रियाएं करवाई गई। फाटक नम्बर 76 पर अंडरपास चालू कराओं संघर्ष समिति ने भी विश्व योग दिवस मनाया।