नीमकाथाना-बाबा नारायणदास प्राइवेट आईटीआई में द्वितीय वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने उत्साह से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। संस्था प्राचार्य राकेश यादव ने अपने भाव पूर्ण संबोधन में छात्रों को भावुक होने पर मजबूर कर दिया।
निदेशक जगदीश जाखड़ ने छात्रों के उज्ववल भविष्य की कामना की। इस दौरान सचिव सुशील गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, उपाध्यक्ष महेंद्र सोमानी, उप सचिव सुरेंद्र निठारवाल सहित मय स्टॉफ मौजूद रहा।