नीमकाथाना-राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वाधान में पुलिया के पास बस स्टेंड पर चल रहे जल सेवा शिविर का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश टेलर, विशिष्ठ अतिथि प्रभारी कमीशनर रमेश चंद यादव, प्रमेश अग्रवाल, विरांगना कविता सामोता वहीं अध्यक्षता सुभाष अग्रवाल ने की।
बाबूलाल किरोड़ीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा 44 दिनों में 265 घंटों स्काउटों ने सेवा की। सभी स्काउटों का व भामाशाहों का प्रतीक चिन्ह व टीशर्ट, स्कूल बैंग वितरित किए गए। इस दौरान दिलीप तिवाड़ी, दामोदर टेलर, शंभूदयाल सैनी, रमेशचंद अग्रवाल सहित कई स्काउट मौजूद रहे।