पाटन-निकटवर्ती ग्राम करजो में कुत्तों द्वारा घायल किए गए मोर को गांव के युवकों ने पशु चिकित्सालय पाटन पहुंचाया। परंतु चिकित्सालय में घायल मोर ने दम तोड़ दिया। सुमन चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य महेश कुमार यादव ने बताया की करजो में एक मोर को कुत्तों ने घायल कर दिया था।
जिसको गांव के कुछ लड़के पाटन पशु चिकित्सालय लेकर आए परंतु पशु चिकित्सालय में चिकित्सक व कंपाउंडर की अनुपस्थिति होने के कारण घायल मोर ने दम तोड़ दिया। हालांकि बाद में कंपाउंडर सुरेश कुमार गुर्जर चिकित्सालय में पहुंच गए थे इसी दौरान महेश यादव ने पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ रणजीत महरानियां को मोर के घायल होने की सूचना दी थी तथा बताया था अभी तक हॉस्पिटल में कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा है।घायल मोर ने दम तोड़ा
June 26, 2019