शौचालय के गड्ढे में गिरी गोवंश को कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला

Jkpublisher

गणेश्वर- मंगलवार को गालव गंगा तीर्थ धाम पर बने शौचालय के बने गड्ढे में गोवंश गिर गई। आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर ही पहले गोवंश को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। तीर्थ धाम पर स्नान करने आये कामदेनु सेवा समिति के युवाओं द्वारा व आसपास के लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद नाले में गिरे गोवंश को गड्ढे से बाहर निकाला। 
शौचालय के बने गड्ढे में गोवंश गिर गई।
जानकारी के अनुसार तीर्थ धाम पर बने शौचालय गड्डा खुला था मंगलवार दोपहर इसमें एक गोवंश गिर गिर गई गोवंश ने बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं निकल पाई और गड्ढे में ही विचरण करने लगी। जब इस बात का पता आसपास के लोगों को चला तो मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। गोपाल सिंह तंवर ने बताया कि शौचालय काफी पुराना है ना तो इस गड्ढे की दुबारा से मरमत करवाई गई जिससे गंदगी का ज्यादा ही आलम हो गया है शौचालय बिल्कुल क्षतिग्रस्त होने के कारण गोवंश को बाहर निकालने में काफी परेशानियां हुई।




Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !