शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा, बहनोई ने बडे़ भाई के लड़के व दामाद पर लगाया हत्या का मामला दर्ज
नीमकाथाना/गणेश्वर (उमेश शर्मा)- सदर थानान्तर्गत गणेश्वर के गालव कुंड में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सुबह जब गांव के लोग कुंड पर आए तो शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने सदर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहॅुची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर राजकीय कपिल अस्पताल की मौर्चरी में रखवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जांच अधिकारी गोकुल सिंह ने बताया कि श्रीराम खंडेला निवासी जो कि 2 दिन पहले अपनी बहन के पेज के कार्यक्रम में आया हुआ था।
घटना को लेकर मौके पर भीड़ जमा हो गई |
सुबह गणेश्वर के कुंड में अधेड़ का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक के बहनोई ने सदर थाने में अपने बड़े भाई के बेटे राधेश्याम सैनी व दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया गया कि कल शाम तीनों घर से निकल कर शराब पार्टी की और बड़े भाई के लड़के राधेश्याम व दामाद ने मारपीट कर उसकी हत्या कर कुंड में फेंक दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई वहीं घटना को लेकर मौके पर भीड़ जमा हो गई।