|
संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन शुरू |
नीमकाथाना- अंडरपास खुलवाने व ओवरब्रिज के दोनों तरह सर्किल बनाने को लेकर संघर्ष समिति ने सद्बुद्वि यज्ञ में आहुतियां डालकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। समिति के संयोजक समाजसेवी सांवलराम यादव ने बताया कि संघर्ष समिति मुख्य तीन मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। जिसमें बलदेव यादव, संतोष जांगिड़, लक्ष्मीकांत शर्मा, पूरणमल, हरिसिंह राव बैठे हैं। निर्माणाधीन अडंरपास को दीवार लगाकर बन्द कर दिया। जिससे वार्डवासियों व राहगीरों को अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइनों को पार करके जाना पड़ता है। नगरपालिका ने अडंरपास के रास्ते के लिए जमीन अधिग्रहण नही की इसलिए अंडरपास को दीवार लगाकर बन्द कर दिया जिसको खुलवाने और ओवरब्रिज के दोनों तरह सर्किल नहीं होने के कारण से कई दुर्घटना घटित हो चुकी है। जिसको लेकर समिति ने क्रमिक अनशन पर बैठ गए। समिति की जब तक मांगो को पूरा नही किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान युवा नेता भुवनेश शर्मा, पूरण, सुभाष शर्मा, संतोष, जय प्रकाश मीणा संदीप वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।