नीमकाथाना-खेतड़ी मोड़ स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10वीं व 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्राओं का अभिनंदन किया गया। 10 वीं में प्रीति सैनी 87 प्रतिशत व 12 वीं में अर्चना कुमावत के 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
राजकीय बालिका विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहने पर छात्राओं का अभिनंदन किया |
संस्था प्रधान मंजू शर्मा ने छात्राओं, अभिभावकों, एवं समस्त स्टाॅफ को धन्यवाद किया। वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालय बलेश्वर में भी 10 वीं कक्षा का श्रेष्ठ परिणाम रहा। 31 छात्राओं में से 6 प्रथम श्रेणी, 18 द्वितीय व 7 तृतीय से उत्तीर्ण हुए। प्रधानाध्यापक दौलतराम मीणा ने सभी का आभार प्रकट किया।