नीमकाथाना-छावनी रोड़ स्थित राजपूत छात्रावास में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। प्रताप की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रवज्जलित की पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व बुनकर संघ अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तवर रहे।
तंवर ने बताया कि पहले वीर पुरुष जनता की रक्षा करते थे दूसरों की बहिन बेटियों की इज्जत बचाते थे और आज हम इतने सक्षम बने कि हम भी किसी दूसरे की रक्षा कर सकें यह युवाओं को प्रेरणा दी की महाराणा प्रताप की जैसे आप भी अच्छे नए कार्य करें। इस दौरान संयोजक अभिमन्यु सिंह तंवर, तवरावटी युवा मंच कोषाध्यक्ष विजेंदर सिंह, मीडिया प्रभारी लक्ष्यराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह सहित अनेकों राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।
वहीं भाजपा कार्यालय में भी महाराणा प्रताप की जंयती मनाई गई। सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। सरकार द्वारा महाराणा प्रताप को पाठ्यक्रम से हटाने की कड़ी निंदा की। इस दौरान ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सांवलराम यादव, महेन्द्र सोमानी, जेपी लोढ़ा, रूड़मल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
फोटो01 राजपूत छात्रावास में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई