नीमकाथाना-मजदूर जन जागृति संघ के द्वारा सदस्यता अभियान शिविर का आयोजन 30 जून से शुरू किया जावेगा। जयपुर संभाग अंसगठित मजदूर संघ के जिला महामंत्री कुमारी संगीता सैनी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि मावंडा खुर्द व नीमकाथाना में दो दिवसीय सदस्यता अभियान शिविर लगाया जायेगा। जिसमें अंसगठित श्रमिक, चोकीदार, घरों में काम करने वाली महिलाऐं, राज मिस्त्री, बेलदार, मजदूर, विधवा, वृद्व परितयक्ता, तलाकशुदा, असहाय, पालनहार जैसी योजनाऐं जो केन्द्र व राज्य सरकार की और से लचाई जा रही हैं। विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया जावेगा। शिविर सुबह 10 से पांच बजे तक लगेगा। जिसमें जयपुर संभाग, असंगठित मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमवीर सिंह नरूका भाग लेगें।
मजदूर संघ का दो दिवसीय सदस्यता अभियान 30 जून से
June 28, 2019