नीमकाथाना-निकटवृति ग्राम रामसिंहपुरा में खातेदारी की भूमि पर अवैध रूप से बजरी निकालने को लेकर वृद्वा महिला ने कलैक्टर को ईमैल के माध्यम ये शिकायत भेजी। शिकायत में पीड़िता संतोष देवी ने बताया कि विगत महिने पहले अपने खेत को संभालने के लिए गई थी। खेत में मौके पर गांव के ही रतिराम पुत्र चतराराम व राजू पुत्र सुभाष यादव अवैध रूप से जेसीबी व टैक्टरों के माध्यम से बजरी निकालन रहे थे। उनको रोकने पर गालीगलौच करते हुए वृद्वा को मारने दौड़े तो अपनी जान बचाती हुई वहां से आ भाग आई। जिसकी शिकायत उपखण्ड अधिकारी को अवगत करवाया गया था। जिसपर नायब तहसीलदार व पाटन थानाधिकारी को कार्यवाही करने के लिए आदेश दिए थे लेकिन दोनों ने ही आजतक कोई कार्यवाही नहीं की। लगातार अवैध बजरी निकाल रहे हैं। पीड़िता का बेटा सेना में तैनात होने के कारण से शिकायत में मांग की है कि भूमि का बंटवारा नहीं होने से पहले ही अवैध बजरी निकाल रहे हैं जिसको तत्काल रोका जावे।
खातेदारी भूमि में अवैध बजरी खुदाई को रूकवाने को लेकर कलैक्टर को शिकायत की
June 17, 2019