नीमकाथाना-राजकीय सेठ नंद किशोर पटवारी महाविद्यालय में 3 जून से 30 जून तक चल रहे समर कैंप में कौशल उन्नयन के तहत निशुल्क तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक सुरेश चंद यादव, महेन्द्र कुमार सैनी ने तीन दिवस तक विद्यार्थियों को योग के साथ-साथ विभिन्न आसन करवाते हुए योग से अनेक बिमारियों के निवारण के लिए उपाय बताऐं।
इसके अलावा सुरेश यादव गुलाब हरड़िया ने विद्यार्थियों को आर्ट एंडक्राफ्ट रंगोली बनाना, मांडणा, गृह सज्जा, जल सरंक्षण जैसे विभिन्न क्रियाकलापों का प्रशिक्षण दिया। शिविर समापन पर प्राचार्य डाॅ. एसएन मीणा भी मौजूद रहे।