तेज अंधड़ से रामलीला मैदान में लगे सीसीटीवी कैमरों का टाॅवर नीचे गिरा, बड़ा हादसा होने टला

Jkpublisher

नीमकाथाना- इलाके के रामलीला मैदान स्थित सर्किल पर तेज अंधड़ से सीसीटीवी कैमरों का वाई-फाई टाॅवर नीचे गिर गया। टाॅवर नीचे बनी अस्थाई दुकानों पर जा गिरा। गनीमत रहा कि बड़ा हादसा होने से टल गया। टावर गिरने से एक बार तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उपस्थित लोगांे का कहना था कि टाॅवर पहले से टूटा हुआ था जिसकी शिकयत नगरपालिका को की गई थी। 
तेज अंधड़ से सीसीटीवी कैमरों का वाई-फाई टाॅवर नीचे गिर गया। 
लेकिन नगरपालिका ने कर्मचारियों को भेज कर टाॅवर को रस्से से बांधकर इतिश्री पुरी कर ली। कोई स्थाई कार्यवाही नहीं की। अचानक तेज अंधड़ से टाॅवर नीच गिर गया जिससे लोगों मे पालिका के प्रति आक्रोश है। दूसरी ओर नगरपालिका के कर्मचारी मौके पर पहॅुचकर जेसीबी की सहायता से नीचे गिरे हुए टाॅवर को मौके से हटाया। इस दौरान मौके पर सैकड़ंो लोगों की भीड़ जमा हो गई।



Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !