संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन 17वें दिन भी जारी,

Jkpublisher
नीमकाथाना- फाटक नम्बर 76 के नीचे डबल अंडर पास चालू करवाने, सर्किल निर्माण एवं आरओबी का विस्तार कर नयाबास रोड़, कोतवाली थाने की ओर उतारने फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को 17 वे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। धरना स्थल पर पालिकाध्यक्ष त्रिलोक चन्द दीवान, अशोक अग्रवाल, समिति संयोजक सांवलराम यादव, कैप्टन बलदेव सिंह यादव, सूबेदार पूरण सिंह बैठकर सद्बुद्धि यज्ञ में आहुति देकर शीघ्र मांग मनाने की कामना की।
संघर्ष समिति के संयोजक ने DRM जयपुर द्वारा बोर्ड के प्रस्ताव एवं कलेक्टर सीकर के अनुमोदन पत्र की कापी चाही नगरपालिका अध्यक्ष ने संघर्ष समिति को कॉपी उपलब्ध करवाई। नगरपालिका अध्यक्ष ने हर सम्भव प्रयास कर जनहित की मांग को राज्य सरकार से हल करवाने का भरोसा दिलाया। धरना स्थल पर चौथमल जांगिड़ अध्यक्ष जांगिड़ समाज, सूबेदार रणजीत सिंह यादव, हरिशंकर राव, रामदेव सिंह यादव, CM यादव, महावीर यादव हेमावाली, महेंद्र गोयल सहित सैकड़ों लोगों ने समर्थन दिया ।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !