गणेश्वर--लहसुन के कट्टो में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान

Jkpublisher
गणेश्वर(उमेश शर्मा)- बुधवार सुबह घर पर रखे लहसुन के कट्टो में अचानक आग लग गई। आग लगने से घर पर रखे करीब 200 से अधिक कट्टे जलकर राख हो गए। पीड़ित रोहिताश सैनी ने बताया कि आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
गणेश्वर में आग लगने से लहसुन के कट्टों में आग लग गई
जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है पंखे के तार नीचे गिरने से यह घटना हुई। कटों के पास में रखे प्याज के कट्टे सुरक्षित बच गए। आग लगने की जगह पर है छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने शोर शराबा किया तो परिवार की महिलाएं दौड़ कर खेत में काम कर रहे लोगों को घटना की जानकारी दी
ग्रामीण ने पानी डालकर आग पर काबू पाते हुए
तो लोगों ने पानी की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। लेकिन तब तक लहसुन के कट्टे जलकर राख हो गए थे। मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि छाजूराम यादव पटवारी सांवरमल शर्मा ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने आग लगने के कारणो की जानकारी ली व पीड़ित परिवार ने उचित मुआवजे की मांग की है।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !