नीमकाथाना- पाटन पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर के आदेशानुसार चलाएं जा रहे अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान में अपराधी रैया का बास निवासी पुष्कर गुर्जर पुत्र मालाराम गुर्जर एवं नरेंद्र उर्फ चोरु को गिरफ्तार किया गया है। पाटन थानाधिकारी नरेंद्र कुमार भड़ाना ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक रामवतार सोनी के आदेशों पर टीम गठित की गई थी।
3 जून को परिवादी राकेश बोपिया ने मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया था कि 2 जून को मुझे मेरे घर के बाहर से रात दस बजे राजू रैला, चोरु, अशोक रैला, रामसिंह सहित तीन व्यक्तियों ने मेरा मुँह बांधकर गाड़ी में डालकर एक होटल के पीछे ले गए। जहाँ मेरे साथ मारपीट कर मेरी जेब मे रखे 9 हजार रुपये निकाल लिए। इस मामले में फरार चल रहे है पुष्कर गुर्जर व नरेंद्र गुर्जर को लूटी गई राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले में आरोपी रामसिंह उर्फ डैनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है पुष्कर गुर्जर पूर्व में आर्म्स एक्ट में जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया जा चुका है।पाटन पुलिस ने लूट व अपहरण के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
July 02, 2019