नीमकाथाना- इलाके में तीन माह पहले क्रेशर मालिक से 60 हजार रुपये व स्कॉर्पियो गाड़ी लूटने के मामले में पाटन पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 माह पहले नीमकाथाना के वार्ड नं 4 निवासी सुनील अग्रवाल ने पाटन थाने में मामला दर्ज करवाया था
|
पाटन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया |
की वह क्रेशर से नीमकाथाना आ रहा था तभी लाखा की नांगल के पास आधा दर्जन बदमाशों ने क्रेशर मालिक की गाड़ी के आगे डीआई गाड़ी लगा कर पिस्टल की नोक पर गाड़ी में रखे 60 हजार रुपये एव स्कॉर्पियो गाड़ी लूटकर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी आज निमेड़ा निवासी प्रदीप उर्फ फौजी को प्रोडक्शन वॉरन्ट पर गिरफ्तार किया। आरोपी सुभाष बानूड़ा,पवन बानूड़ा गैंग का सदस्य है जिसने रानोली में बिरजू भार्गव एव कोछोर ओमा ठेहट पर फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था। पाटन पुलिस कल आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।