टोडा पुलिस चौकी प्रभारी मोहनलाल स्वामी व तत्कालीन पाटन थानाप्रभारी गोकुल चन्द स्वामी गिरफ्तारी वारंट से तलब

Jkpublisher

नीमकाथाना- निकटवर्ती ग्राम टोडा पुलिस चौकी प्रभारी मोहनलाल स्वामी व तत्कालीन पाटन एसएचओ गोकुल चन्द स्वामी  को न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट से तलब किया। विगत 2012 में न्यायालय परिसर नीमकाथाना में सामाजिक कार्यकर्ता सांवलराम यादव को न्यायिक अभिरक्षा से अपहरण कर  पुलिस उपाधीक्षक रींगस भैरूलाल मीणा, पाटन थानाप्रभारी गोकुल चन्द स्वामी, कांस्टेबल शीशराम जाट, कांस्टेबल मोहनलाल स्वामी अपहरण कर ले गए जिसपर न्यायिक मजिस्ट्रेट नीमकाथाना प्रथम प्रसंज्ञान लेते हुए उक्त पुलिसकर्मियों एव अधिकारियों के विरुद मामला दर्ज किया। उक्त प्रकरण में न्यायालय ने गवाहों के बयान एवम सबूतों के आधार पर उक्त चारो आरोपियों को धारा 365/34 एव अन्य आपराधिक धाराओ गिरफ्तारी वारंट से तलब किया। जिसमे विगत दिनों हैडकांस्टेबल शीशराम जाट को जेल भेजा व 8 जुलाई 2019 सोमवार न्यायालय नीमकाथाना प्रथम में मोहनलाल स्वामी, गोकुल चन्द स्वामी को गिरफ़्तारी वारंट से तलब किया। गौरतलब है उक्त आरोपी मोहनलाल स्वामी सदर थाना नीमकाथाना में ग्राम टोडा पुलिस चौकी में कार्यरत है ।सदर थानाप्रभारी नीमकाथाना कमल कुमार को दूरभाष से सम्पर्क करने पर बताया कि उक्त प्रकरण का मुझे ध्यान नही है मैं पता कर रहा हु।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !