खनिज विभाग की कार्यवाही.......
पाटन --काशावती नदी के पेटे में से बजरी का अवैध रूप से खनन करते समय खनिज विभाग के सर्वेयर चेतराम मीणा व फोरमैन भोपाल चन्द ने ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंच कर बजरी की अवैध खनन कर रही जेसीबी व टेक्टर को पकड कर कार्रवाई की गई। जेसीबी व टेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाटन थाने को सुपुर्द किया गया।
खनिज विभाग की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद खनिज विभाग भी सख्त कार्रवाई करने में जुट गया है ।सर्वेयर चेतराम मीणा ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि काशावती नदी के पास खसरा नंबर 234 में अवैध खनन हो रहा है इस को लेकर कार्रवाई की गई है आगे भी इसी तरह से कार्रवाई जारी रहेगी।