गणेश्वर- गावड़ी गणेश्वर आगरी दीपावास चीपलाटा सहित क्षेत्र के अनेक गांवो में मुख्य स्थानों पर बाल सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान काफी सख्या मे ग्रामीण लोग मौजूद रहे साथ ही स्कूल स्टाफ और बच्चे भी संख्या मे स्कूली बच्चे मौजूद थे।
|
बाल सभाओं का आयोजन किया गया |
बाल सभा को सम्बोधन करते हुए सरपंच प्रतिनिधि छाजूराम यादव ने बताया कि बाल सभा का मतलब होता है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास होना हमेशा अपने बच्चों को हर क्षेत्र में चाहे वो सांस्कृतिक, पारिवारिक, राजनीतिक बच्चो को जागरूक किया जाए। बाल सभाओ का आयोजन सही साबित होगा। उन्होने ये भी बताया कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी विधालयो मे प्रवेश दिलावे ताकि उनको सही शिक्षा मिल सके।