नीमकाथाना- पाटन कस्बे के निकटतम गाँव हसामपुर के एक सैनिक की अपाची मोटरसाइकिल चोरी हो गई। सैनिक रणवीर सिंह तंवर अपने दोस्त के एक निजी कार्यक्रम में घर पर छुट्टी आया हुआ था। उसने बताया कि वह आधार कार्ड में कुछ कागजी कार्रवाई करने नीमकाथाना गया। वह अपनी मोटरसाइकिल एच आर 26 डीएल 5313 को सब्जी मंडी की एक दुकान पर खड़ी की थी। दस मिनट बाद देखा तो गाड़ी वहां नहीं मिली। आनन फानन में कोतवाली थाने में सूचना दी गई।
सब्जी मंडी से मोटरसाइकिल चोरी
July 01, 2019