उमेश शर्मा की रिपोर्ट.....✍️
गणेश्वर- डिजिटल नीमकाथाना ऐप्प ने 16 जुलाई को सावन माह एक दूर, तीर्थ धाम पर पसरी गंदगी, प्रशासन नही दे रहा ध्यान नामक खबर प्रमुखता से उठाई थी। जिसपर बुधवार को तीर्थ धाम पर सदर थानाधिकारी कमल कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
![]() |
तीर्थ धाम का जायजा लेते सदर थानाधिकारी |
![]() |
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए ग्रामीण |