नीमकाथाना-निकटवर्ती गाँव महावा के भराला में दुर्गावाली ढाणी में करंट की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत हो गई। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जाहिर किया। जानकारी के अनुसार दुर्गावाली ढाणी में तालाब बना हुआ है।
जिसके बीच मे 11 हजार केवी लाइन का खंभा लगा हुआ जिसमें रोजाना करंट आता रहता है। रतन शर्मा व जवडिश शर्मा की भैंस पानी मे उतर गई। जिससे करंट लगने से मौके पर दो भैंस की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुँची। वहीं घटना की जानकारी लेने विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली।करंट की चपेट में आने से दो भैंस की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
July 22, 2019