पाटन-डाबला रोड देई माई मंदिर के पास पंचर निकालने वाले दुकानदार ने जब पैसे मांगे तो दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दुकानदार के साथ मारपीट की। घटना विगत रात 8 बजे की है। पांचू खरकड़ा निवासी मनोहर गुर्जर पुत्र छीतर गुर्जर अपनी बाइक का पंचर निकलवाने के लिए लोकेश सैनी की दुकान पर गया।
घटना की वारदात सीसीटीवी में कैद
तथा बाइक का पंचर निकलवा कर जाने लगा तो दुकानदार धर्मेंद्र सैनी ने पेंचर के पैसे मांगे तो मनोहर गुर्जर ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की तथा अपने तीन साथियों को भी बुलवा लिया और दबंगई दिखाने लगा कहा अगर पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करवाई तो जान से मार देंगे। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी रिपोर्ट लोकेश सैनी ने पाटन थाने में दर्ज करवाई है। परंतु अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिस कारण क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।