गणेश्वर-निकटवर्ती गांव दीपावास दीपावास में सोमवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में पर प्रधानमंत्री द्वारा जल संग्रहण जल संग्रहण संबंधित उपायों को अपनी वर्षा जल को संग्रहित करने हेतु ग्राम सभा का आयोजन दीपावास सरपंच सुनीता देवी की अध्यक्षता में किया गया ग्राम सभा में ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री का पत्र पढ़कर सुनाया गया एवं बताया कि बारिश का मौसम शुरू हो रहा है
हमें ऐसे इंतजाम करने चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा पानी का बचाव किया जा सके चेक डैम निर्माण तालाबों की खुदाई वर्षा रोपण टांका जलाश्य आदि का बड़ा संख्या में निर्माण करें ताकि निर्माण करें ताकि खेत का पानी खेत में ही और गांव का पानी गांव में ही संचयत किया जा सके सके ग्राम सभा में पूर्व सरपंच छितरमल अध्यक्ष रूढ़मल गुर्जर वार्ड पंच रोहिताश सेडूराम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माया देवी साथिन सुमित्रा देवी संतोष गीता आदि उपस्थित रहे
हमें ऐसे इंतजाम करने चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा पानी का बचाव किया जा सके चेक डैम निर्माण तालाबों की खुदाई वर्षा रोपण टांका जलाश्य आदि का बड़ा संख्या में निर्माण करें ताकि निर्माण करें ताकि खेत का पानी खेत में ही और गांव का पानी गांव में ही संचयत किया जा सके सके ग्राम सभा में पूर्व सरपंच छितरमल अध्यक्ष रूढ़मल गुर्जर वार्ड पंच रोहिताश सेडूराम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माया देवी साथिन सुमित्रा देवी संतोष गीता आदि उपस्थित रहे