नीमकाथाना- राजकीय एसएनकेपी महाविद्यालय में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि को बढ़ाने को लेकर प्राचार्य एसएन मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराते हुए छात्रनेता योगेश कुमार सैनी ने बताया कि 15 जुलाई को ई-मित्र की हड़ताल होने की वजह से छात्र-छात्राओं को आवेदन फॉर्म भरने में बहुत सी समस्याएं सामने आई है।
जिससे लगभग 50% छात्र छात्राओं का आवेदन फॉर्म भरे गए है। अंतिम तिथि होने से कई बच्चों के फॉर्म जमा नही हुए जिससे भारी परेशानी हो रही है। ज्ञापन में मांग की है कि आवेदन तिथि दो दिन और बढ़ाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में रिंकू सैनी, अशोक भूदोली, कपिल निशाकर, विनोद सैनी, प्रवीण सैनी, मनीष शर्मा, सुमित फागना, कृष्ण बिंवाल, अभिषेक मीणा, नरेश कुमावत व राहुल भडाणा आदि मौजूद रहे।
प्राचार्य को ज्ञापन देते छात्र |