डबल अंडरपास चालू करवाने को लेकर संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल एडीएम व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

Jkpublisher
नीमकाथाना-रेलवे एलसी नम्बर 76 के नीचे डबल अंडरपास को चालू करवाने व पुलिया के दोनों तरफ सर्किल निर्माण फुटपाथ ब्रिज एवं ओवरब्रिज का विस्तार कर नयाबास की तरफ उतरवाने को लेकर संघर्ष समिति का 15वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। सोमवार को समिति का प्रतिनिधि मंडल जिला कलैक्टर एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। प्रतिनिधि मंडल में संयोजक सांवलराम यादव, कैप्टन बलदेव सिंह व धुड़ाराम यादव सीकर पहॅुचे।
एडीएम सीकर को समिति का प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन सौंपते हुए
कलैक्टर छुट्टी पर होने के कारण से एडीएम जयप्रकाश को ज्ञापन सौंपा। एडीएम ने प्रकरण को गंभीरता लेते हुए डीआरएम जयपुर को फोन कर डबल अंडरपास चालू करवाने की समस्या से अवगत करवाया। अनशन पर भूपसिंह यादव, शीशराम यादव, संतोष जांगिड़, सुभाष शर्मा बैठे। समिति ने निर्णय लिया है कि प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को डीआरएम जयपुर से मिलेगा। इस दौरान आरएलपी महासचिव मनीष चैधरी, नागरमल कुमावत, महावीर यादव, जुगलकिशोर, रिछपाल सैनी, हरिशंकर, ताराचंद, छीतरमल, बनवारीलाल, घासीराम, पूरण सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !