नीमकाथाना-अंडरपास निर्माण संघर्ष समिति का 31 वें दिन भी क्रमिक अनशन व धरना जारी रहा। बुधवार को समिति का एक 13 सदस्य शिष्टमंडल दिल्ली में रेलमंत्री पीयूष गोयल से मिलने गया। शिष्टमंडल में संघर्ष समिति के संयोजक सांवलराम यादव, कैप्टन बलदेवसिंह, जगदीश चाहर, धूड़ाराम यादव, अशोक दालमिल, बनवारी लाल ढबास, हरिशंकर राव, हरिनारायण जांगिड़, संजय यादव, भुवनेश शर्मा, संतोष जांगिड़, जुगलकिशोर शर्मा तथा महावीर यादव शामिल रहे।
![]() |
रेल राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए |