भूदोली (अशोक कुमार स्वामी)- दिल्ली के गाजियाबाद में गागरा फॉउन्डेशन की और से फैशन शो का आयोजन हुआ। जिसमें भूदोली गाँव के रफीक खान मिस्टर फेशनेबल 2019 व जम्मू कश्मीर की दिव्या मिस फेशनेबल चुनी गई। शो में सेलिब्रिटी डिजिटल स्टार विपिन सैनी, मिस्टर इंडिया साहिल खान एवं मिस इंडिया डॉ नूपुर सक्सेना वही मुख्य अतिथि एजीएस अकेडमी के डायरेक्टर अमित गर्ग रहे।
विजेता रफीक खान व दिव्या |