स्टे की जमीन पर निर्माण करने को लेकर हुआ विवाद
नीमकाथाना- निकटवर्ती गावड़ी गाँव मे दो परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक परिवार के 4 लोग गंभीर घायल हो गए। जिनको राजकीय कपिल अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। घायल चेत्या देवी ने बताया कि हमारे परिवार के लोगों में जमीनी विवाद को लेकर आपस में झगड़ा हो गया।
घायल चेत्या देवी |
उक्त जमीन पर कोर्ट से स्टे ले रखा था उसके बावजूद भी परिवार के लोगों ने उक्त जमीन पर निर्माण कर लिया जिससे आपस में विवाद हो गया मामले की सदर पुलिस को सूचना दी। गौरतलब है कि उक्त जमीन को लेकर पूर्व में भी दोनों परिवारों में झगड़ा हो चुका। जिसका मामला सदर थाने में विचाराधीन है।