नीमकाथाना- फर्जी सिम मामले में मंगलवार को पुलिस ने लेडी डॉन अनुराधा को कोर्ट में पेश किया। मामले में आगामी 11 जुलाई 2019 को अंतिम बहस की जाएगी। अधिवक्ता रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सीकर सर्राफा व्यापारी विनोद केे मामले में जोधपुर से कड़ी सुरक्षा में आनंदपाल गैंग की लेडी डॉन अनुराधा को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में पुलिस ने एसीजेएम कोर्ट क्रम संख्या प्रथम में पेश किया। मार्च 2015 में विकास कुमार ने फर्जी सिम लेने का मामला दर्ज कराया था।पुलिस ने लेडी डॉन अनुराधा के पास से सिम बरामद की थी। जांच के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ सभी आरोपों में चालान पेश किया था। सभी गवाहों के बयान होने के बाद अंतिम बहस 11 जुलाई को होगी। इस दौरान कोर्ट परिसर में भारी संख्या में लोग की भीड़ जमा हो गई थी।
कड़ी सुरक्षा में लेडी डॉन अनुराधा को कोर्ट में किया पेश, अंतिम बहस 11 जुलाई को
July 03, 2019