15 जुलाई को पुलिया के दोनों तरफ सड़क जाम करने की चेतावनी दी।
नीमकाथाना- फाटक नंबर 76 पर डबल अंडरपास चालू कराने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष समिति का 28 वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। आज समिति के संयोजक सांवलराम यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई। समिति के लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना पर उपखंड अधिकारी ने तुरंत प्रभाव से चिकित्सक डाॅ जीएस तंवर मय टीम मोके पर भेजा। यादव को उपचार करवाया।
समिति के संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि संघर्ष समिति 28 वें दिन से अंडरपास चालू करवाने एवं आरओबी के दोनों तरफ सर्किल बनाने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। लेकिन राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नजर नहीं आ रही। समिति के लोगो का कहना है कि जब तक मांगे नही मानी जाती हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही समिति के सयोजक सांवलराम यादव ने कहा कि कल तक प्रशासन वार्ता कर सकारात्मक कार्रवाही करे। नही तो कल 15 जुलाई को आरओबी के दोनों तरफ महिलाओं द्वारा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं आरएलपी राष्ट्रीय महासचिव डाॅ मनीष चैधरी ने कहा कि समिति की चारों मांगे वाजिब है जल्द से जल्द प्रशासन कार्यवाही करे अन्यथा उग्र आंदोलन किया जावेगा। इस दौरान धरने पर जुगलकिशोर, धुड़ाराम यादव, जेपी यादव, बलदेव सिंह, पूरणमल, संतोष जांगिड सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
समिति संयोजक यादव की तबियत बिगड़ी |